आमेट। विश्व व्यापी कोरोना महामारी से बचाव के लिए लगायें गये लांक डाउन मे इंसानों के साथ बेजुबान पक्षियों के लिए भी दाना-पानी का जुगाड किया जा रहा है। नगर के समाजसेवी मनोज कुमार पंडिया द्रारा बस स्टेण्ड के समिप तहसील परिसर में कबूतर, चिडिया आदि पक्षियों के लिए प्रतिदिन दाना-पानी की व्यवस्था कर पुण्य का काम कर रहे है, वही कई समाजसेवियों को भी जाग्रृत कर रहे है कि समाजसेवी तो आप बहुत कर रहे है लेकिन बेजुबान पक्षियों के लिए कोई भी चिंता नहीं कर रहा है। प्रशासन भी इति श्री कर समाजसेवी अपनी समाजसेवा ऐसी जगह कर रहे है, जहां इंसान बोलकर किसी से भी मदद मांग सकता है, लेकिन बेजूबान पक्षी किस से अपनी दर्द की बात शेयर करें। उनका दर्द एक समाजसेवी श्री मनोज कुमार से देखा नहीं गया ओर जुगाड़ में लग गए...प्रतिदिन दाना पानी देकर जहां पूण्य कमाने का काम कर रहे है। वहीं पशुप्रेमीयों को भी संदेश दे रहे कि लॉकडाउन में हमारी भी िंचंता करते हुए हमारे लिए भी दाना-पानी की जुगाड़ करवा दिजिए।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!