एप डाउनलोड करें

आमेट में उचित मूल्य की दुकान पर उड़ रही है लॉक डाउन में धज्जियां : जनता कोरोना बीमारी से बेखौफ

आमेट Published by: M. Ajnabee-Kishan Paliwal Updated Wed, 13 May 2020 04:59 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट। कोरोना की महामारी के बीच आमेट नगरपालिका क्षैत्र में नगर के खादी ग्रामोद्योग भंडार के सामने स्थित उचित मूल्य की दुकान पर मंगलवार को महिला समिति वार्ड नंबर 18-19 के उपभोक्ताओं को खाद्य सुरक्षा मे वितरण किये गये। गैहूँ के दोरान लॉक डाउन की सरेआम धज्जियाँ उडती हुई दिखी। वितरण के दौरान बिना सोशल डिस्ट्रेसिंग का पालन करते हुए बिना मार्क्स के बेखौफ होकर बीपीएल, अंत्योदय, एपीएल आदि के उपभोक्ता गेहूं लेने के लिए दुकान के बाहर खडी रही। जिससे उचित मूल्य की दुकान के दुकानदार एवं उपभोक्ताओं द्रारा लॉक डाउन की पालना नहीं करने का मामला सामने आया है। जहां जनता दोषी है, उससे ज्यादा दुकानदार दोषी हैं, उसके विरूद्व प्रशासन को कठोर कदम उठाना चाहिए...वरना पॉजिटिव के मामले आमेट में भी जनता बीमार होती हुई दिखाई देगी...जिसका ख्यामियाजा प्रशासन को ही उठना पड़ेगा। वही जनता भी परेशान होती हुई दिखाई देगी। 

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next