एप डाउनलोड करें

शोक संदेश : पालीवाल समाज के युवा मनीष पालीवाल का निधन

आमेट Published by: Paliwalwani Updated Tue, 14 Mar 2023 04:55 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट. पालीवाल समाज 44 श्रेणी आमेट के युवा श्री मनीष पिता श्री नन्दलाल जी पालीवाल का निधन 14 मार्च 2023 मंगलवार को हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा 14 मार्च 2023 मंगलवार को दोपहर 4 :15 बजे निज निवास भेरू बावड़ी अरवाड़ा से चंद्रभगा नदी मुक्तिधाम आमेट जाएगी. आप श्री हेमंत पालीवाल के छोटे भाई, श्री कपिल के बड़े भाई एवं रियांक बागोरा के पूजनीय पिताजी थे.. उपरोक्त जानकारी पालीवाल वाणी को पालीवाल वाणी प्रतिनिधि किशन पालीवाल ने दी. 

शोकाकुल : रतनलाल पालीवाल, भंवरलाल पालीवाल, रोशनलाल पालीवाल, रमेश पालीवाल, बंसीलाल पालीवाल, नंदलाल पालीवाल, मोतीलाल पालीवाल, गणेशलाल पालीवाल, लालूराम पालीवाल, हेमशंकर पालीवाल, नंदलाल पालीवाल, सुरेश पालीवाल, विनोद पालीवाल, कपिल पालीवाल, दीपक पालीवाल, प्रकाश पालीवाल

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next