आमेट । कोटा विश्वविद्यालय द्वारा उर्दू विभाग में मोहम्मद अशफाक मंसूरी राजस्थान में चंद अहम अंजुमनो की खिदमात के विषय पर शोध उपाधि पीएचडी प्रदान की गई। शोध कार्य डॉ.कमर जहां बेगम रिटायर्ड वाइस प्रिंसिपल राजकीय कन्या महाविद्यालय झालावाड़ के निर्देशन में पूरा किया। मोहम्मद अशफाक मंसूरी वर्तमान में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमेट में उर्दू विषय में वरिष्ठ शिक्षक के पद पर कार्यरत हैं। उनकी इस उपलब्धि पर भाजपा अल्पसंख्यक नगर मण्डल आमेट अध्यक्ष हाजी मुबारिक मंसुरी, अब्दुल रहमान उस्ता, पूर्व पार्षद जरिना बैंगम, मौहम्मद उमर रंगसाज, अजमत हुसैन, इस्रराइल कुरेशी, अशरफ शेख,सैय्यद भाई आदि अनेक गणमान्यजनों ने बधाई दी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406