एप डाउनलोड करें

आमेट मित्र मंडल सूरत ने 700 गणवेश एवं 10,000 नोट बुक का वितरण किया

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan Paliwal ... ✍ Updated Wed, 10 Jul 2019 07:55 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट। सुरत प्रवासी आमेट के परिवारो का समूह संघ आमेट मित्र मंडल सूरत द्वारा सेवाकीय प्रवृत्ति के अंतर्गत ग्राम. आईडाणा उच्चतर विद्यालय में संस्था प्रधान चंद्रेश आचार्य, समाजसेवी रामसिंह राव, करणसिंह राव, आमेट मित्र मंडल सूरत के अध्यक्ष महेंद्र डांगी, उपाध्यक्ष अशोक कच्छारा, कोषाध्यक्ष राकेश कोठारी, प्रचार मंत्री संतोष बाबेल, पवित्र कच्छारा, जैन युवा ग्रुप आमेट के राजेंद्र डांगी, अशोक गांधी, समाजसेवी चंद्रेश सोनी के विशिष्ट आतिथ्य में आईडाना स्कूल के अंतर्गत ताणवान, चतरा जी का गुडा, जवान सिंह जी का खेड़ा, सपराव का गुड़ा, बाण्डा, गुगली, देवियों का मेरडा एवं राजकीय आ.उ.मा. विद्यालय आईडाणा के लगभग 350 बच्चों को गणवेश एवं 500 बच्चों को नोट बुक का वितरण किया गया।

मंडल अध्यक्ष महेंद्र डांगी ने संस्था द्वारा किए जा रहे सेवकीय कार्यों का उल्लेख किया। कोषाध्यक्ष राकेश कोठारी ने मंडल के कार्यक्रमों का विस्तृत जानकारी प्रदान की। संस्था प्रधान चंद्रेश दाधिच ने आभार ज्ञापन किया। द्वितीय चरण में बादाम बाई जीतमल डांगी विद्यालय संस्थान के अध्यक्ष एवं डॉ.बसंती लाल बाबेल राजकीय प्राथमिक विद्यालय सरदारगढ़ में 125 बच्चों को गणवेश एवं नोट बुक वितरण का कार्यक्रम हुआ। राजकीय प्राथमिक विद्यालय सारणिया खेड़ा में 250 बच्चों को गणवेश एवं नोट बुक वितरण किया गया। संस्था प्रधान आमेटा ने आभार ज्ञापन किया। राजकीय प्राथमिक विद्यालय गज सिंह जी की भागल में आयोजित कार्यक्रम में संस्था प्रधान पुष्कर दास वैष्णव की अध्यक्षता में बिकावास, ढाकणियावास्, चंपा का गुडा, फलासिया, आसन के विद्यार्थियों को भी निःशुल्क गणवेश एवं अभ्यास पुस्तिका वितरण की गई। मंडल के अध्यक्ष महेंद्र डांगी ने अन्य समाजसेवियों को इस कार्यक्रम से जुड़ने का आह्वान किया और मंडल द्वारा आगे भी सहयोग करने का विश्वास दिलाया।
● पालीवाल वाणी ब्यूरोM. Ajnabee, Kishan Paliwal ...✍
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news नाम/पता/गांव/मोबाईल नंबर/ लिखकर भेजें...
? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
▪ एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
▪ नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ....

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next