आमेट : (Mubarik ajnabi...✍️) नगर के रामचौक स्थित आराध्य देव भगवान श्री जयसिंह श्याम जी के मंदिर प्रांगण में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी दीपावली के बाद हुए ग्रहण के चलते तीसरे दिन भगवान के समक्ष लगने वाले अन्नकूट महोत्सव में भाग लेने नगर वासीयो का हुजूम उमड़ पड़ा.
प्राप्त जानकारी अनुसार करीब 41 वर्ष पूर्व नगर के भामाशाह एवं समाजसेवी स्व. भेरूलाल लोहार व उनके परिजनों द्वारा शुरू किए गए. इस अन्नकूट महोत्सव को स्व. भेरूलाल लोहार के परिजनों ने उनकी स्मृति में परम्परा को यथावतः रखते हुए राजेन्द्र लोहार व धर्मप्रमियों के सहयोग से अन्नकूट महोत्सव मनाया गया.
मुख्य पुजारी के द्वारा रात्रि 9.00 बजे श्रद्धालुओं के द्वारा सजाया गया विशाल अन्नकूट के प्रसाद जिसमें चावल, मूंग, चना, घी सहित अनेक प्रकार की मिठाइया, फल फ्रूट आदि खाद्य सामग्री को पर्वताकार में सजाएं गये. अन्नकूट के समक्ष भगवान के बाल स्वरूप को सजाकर महाआरती की गई.तत्पश्चात इस विशाल अन्नकूट के प्रसाद को मामादेव भील समाज के लोगो के द्वारा लूटा गया. अन्नकूट के प्रसाद को आने वाले श्रद्धालुओं में भी बांटा गया.
इस अवसर पर इस अवसर पर महामंडलेश्वर संत श्री सीताराम दास जी, महाराज झाडोल महंत रामदास जी. बाहर का खड़ा समाजसेवी राजेंद्र लोहार. उमेश लोहार. धर्मेश काका. बाबूलाल सेठ. मदन लाल पुरोहित. माधव सिंह पवार. जितेंद्र जांगिड़. तुलसीराम पालीवाल. पुरुषोत्तम पालीवाल. किशन पालीवाल. नारायण सिंह पवार. रमेश माली. धर्मेश शर्मा. पृथ्वीराज. विनोद बागवान. जितेंद्र शर्मा. अर्जुन लाल टेलर सहित बड़ी संख्या में नगर वासी उपस्थित थे. इस अवसर पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए थानाधिकारी देवेंद्र सिंह मयजाब्ता मौजूद रहकर व्यापक रूप से यातायत की व्यवस्था संचालित करने में अहम रोल अदा किया.