आमेट. रायका रेबारी समाज आमेट के सानिध्य में नगर के ठाणी स्थित श्री कल्लाजी बावजी के नवनिर्मित मंदिर के मूर्ति कलश,ध्वजा दण्ड प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 20 जून 2024 को होगी।
प्राप्त जानकारी अनुसार महोत्सव को लेकर 19 जून बुधवार सायं 7.15 बजे से कलशयात्रा, रात्रि 8 बजें से रात्रि जागरण,20 जून गुरूवार प्रातः 4 बजें से हवन प्रारंभ,5.15 बजे हवन पूणाॅहूति, तत्पश्चात शुभ मुहूर्त में मूर्ति एवं कलश स्थापना तथा अंत में महाप्रसादी का आयोजन रखा गया है। उक्त कार्यक्रम यज्ञाचार्य भंवरलाल पालीवाल के आचार्यत्व एवं विद्ववान ब्राह्मणों के सानिध्य में सम्पन्न होंगे।
M. Ajnabee, Kishan paliwal