आमेट. क्षैत्र में दिन भर की चिलचिलाती धूप के एवं उमज के बीच के साथ सांय 4 बजे आकाश में बादलो ने डेरा डाला व हल्की ठण्डी हवा के साथ रिमझिम बारिश शुरु हुई। जो आधा घण्टा तक हल्की रिमझिम बारिश से सडकों पर पानी बहने लगा तथा गर्मी से राहत मिली। जिससे मौसम खुशगवार हो गया।
M. Ajnabee, Kishan paliwal