एप डाउनलोड करें

Amet update : बांसकूद में जिला स्तर पर प्रथम नारायण लाल गाडरी का आमेट में किया स्वागत

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Wed, 01 Nov 2023 07:44 PM
विज्ञापन
Amet update : बांसकूद में जिला स्तर पर प्रथम नारायण लाल गाडरी का आमेट में किया स्वागत
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट :

राउमावि काबरा में आयोजित हुई 32 वीं जिला स्तरीय एथेलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता में बांसकूद 19 वर्ष में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले स्थानीय राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खिलाड़ी छात्र नारायण लाल गाडरी, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले ललित गाडरी व बास्केटबॉल प्रतियोगिता में राज्य स्तर पर खेल कर आने वाले खिलाड़ी गुणवंत इडवाल, प्रशिक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा का स्थानीय विद्यालय में प्रधानाचार्य दूल्हे सिंह झाला, उप प्रधानाचार्य देवी लाल खटीक, उप प्रधानाचार्य अविनाश जोशी, खेलकूद सह प्रभारी मुकेश वैष्णव ने‌ ईकलाई व मोमेंटो देकर अभिनन्दन किया.

शिक्षक मुकेश वैष्णव ने बताया कि जिला स्तरीय एथेलेटिक्स खेलकूद प्रतियोगिता बांसकूद 19 वर्ष में राउमावि आमेट के खिलाड़ी नारायण लाल गाडरी व ललित गाडरी ने प्रशिक्षक जगदीश चन्द्र शर्मा के निर्देशन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया. इस अवसर पर प्राध्यापक प्रकाश चन्द्र प्रजापत, सम्पत खटीक, राखी आर्य, बाबुलाल सालवी, रेखा जीनगर, नवल सिंह, रामावतार सैनी, भैरुलाल जीनगर, चन्द्रशेखर पालीवाल, रौनक मेवाड़ा, करणसिंह, कमलेश जीनगर ने हर्ष व्यक्त किया.

M. Ajnabee, Kishan paliwal

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next