M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट : समिपवर्ती ग्राम ढेलाणा मे गांव के मुख्य रोड पर सफाई के अभाव में नालिया कचरे से अटी पडी हुई है। जिससे गांव का गन्दा पानी रोड पर बहने एवं भर जाने से ग्रामीणों और राहगीरों को आने जाने में परेशान होना पड रहा हैं।
ग्राम के रामचन्द्र कुमावत, चुन्नी लाल कुमावत,मांगी लाल रेगर, रमेश कुमावत,बाबु लाल कुमावत, आदि ग्रामवासीयों ने बताया के विगत दो वर्षो से गांव में सफाई नहीं होने से गांव की नालिया कचरे से अटी पडी है। जिससे गन्दा पानी सडक पर फेल जाता है। और आने जाने में काफी दिक्कत हो रही है।
इस बाबत हमने कई बार जन प्रतिनिधिगणो एवं प्रशासन को अवगत करवाया परन्तु अभी तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है। ग्रामीणो ने बताया की गांव मे श्री ढेलाणा भेरू नाथ जी का पोराणिक भव्य स्थान होने से यहां पर भेरुनाथ के दर्शनों के लिए बाहर के कई राज्यों से दर्शनार्थी आते है।
जिससे उनको गांव के रास्ते से गुजरने का मोका पडे तो बहुत परेशानी होती है। नालिया व सड़क पर गन्दा पानी भराव से मच्छरों के कारण मलेरिया, डेंगू जेसी महामारी फेलने का खतरा बना हुआ हैं।