आमेट । नगर के ज्ञानोदय उच्च माध्यमिक विद्यालय आमेट में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमंद “लीगल लिट्रेसी क्लब“ के तत्वावधान में ऑनलाइन जुड़कर अनिवार्य शिक्षा-मेरा अधिकार की जानकारी ली। इसमें बताया गया कि-इंटरनेट पर सुरक्षित रहने के लिए हमें सचेत रहना व अपनी फोटो, वीडियो शेयर करने से बचना आदि बेसिक जानकारिया दी गई। जिससे हो रही हिंसा, अपहरण को काफी हद तक रोका जा सकता है। प्रभारी श्री राजू भोई ने पालीवाल वाणी को बताया कि समय-समय पर हम इस लीगल लिट्रेसी क्लब के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाएंगे। इस बीच संस्था प्रधान मीनाक्षी शर्मा, दिनेश चंद्र शर्मा, लोकेश आमेटा नरेंद्र कुमार सेन, राजू भोई ऑनलाइन वीसी के माध्यम से जुड़े।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406