एप डाउनलोड करें

Amet-parikrama : 2 स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार,न्यायालय ने भेजा जेल

आमेट Published by: Mubarik ajnabi Updated Thu, 20 Oct 2022 11:16 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट : (Mubarik ajnabi...) आमेट थाना पुलिस द्वारा लंबे समय से फरार चल रहे दो स्थाई वारंटीयों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. थानाधिकारी देवेंद्र सिंह ने बताया की पूरे राजस्थान भर में विभिन्न प्रकरणों में फरार चल रहे स्थाई वारंटीओं के खिलाफ चलाए जा रहे. 

विशेष अभियान के तहत जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी व जिला पुलिस अधिकारियों एवं कुंभलगढ़ वृत्त अधिकारी नरेश शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी देवेन्द्रसिह के साथ हेडकोस्टेबल अशोक कुमार, सुरेश कुमार, कॉस्टेबल रामनारायण, जयनारायण, मुकेश कुमार, यशपालसिंह चालक आदि के द्वारा अथक प्रयास कर विशिष्ट महानगर मजिस्ट्रेट एनआई एक्ट संख्या 10 जोधपुर महानगर के प्रकरण संख्या 4730/ 2019 धारा 138 एनआई एक्ट व प्रकरण संख्या 4843 / 2019 धारा 138 एनआई एक्ट में फरार स्थाई वारंटी गणेश लाल पिता श्री हीरालाल पूर्बिया निवासी सीएचसी हॉस्पीटल आमेट एवं शिवपुरी पिता श्री रामेश्वर पुरी निवासी आमेट को गिरफतार किया गया.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next