प्रचंड गर्मी का रोद्र रूप देखने को मिला। मई महीने के पहले सप्ताह में ही भीषण गर्मी के चलते नगरवासी बेहाल हो गए। 41 डिग्री तापमान के चलते बाजार, गलियां सुनसान हो गई।
प्रचंड गर्मी के सामने पंखे,कूलर, एसी तक फेल होते नजर आए। नगर के लक्ष्मी बाजार ,हॉस्पिटल रोड,मुख्य बस स्टैंड सहित गली मोहल्ले दोपहर को आमजन के बिना खाली नजर आए। वही आमजन इस गर्मी के बचने के लिए ठंडा पेय पदार्थ पीकर अथवा खुद को कपड़े से ढककर जतन करते हुए दिखाई दिए।
लोगों ने बताया कि इस मई के महीने की शुरुआत में 41 डिग्री तापमान आने वाले दिनों में प्रचंड गर्मी की दस्तक दे रहा है।अक्षय तृतीया के वजह से लोगो के घरों में होने वाले मांगलिक कार्यों में भी इसका असर देखने को मिलेगा। चिकित्सको की राय है की प्रचंड गर्मी में दोपहर 12:00 से लेकर 4:00 बजे तक जितना हो सके लोग अपने घरों में, दफ्तरों में रहे तथा इस गर्मी से अपना बचाव में ज्यादा पानी व शीतल पेय पदार्थों का सेवन करें।
M. Ajnabee, Kishan paliwal