राजसमंद जिले के कुंवारिया थाना क्षेत्र के लापस्या गांव के पास नेशनल हाईवे पर वीर तेजा होटल पर एक ट्रेलर पर चालक ने रस्सी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। थानाधिकारी सोनाली शर्मा ने बताया की इस घटना को लेकर क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
वही सूचना मिलने पर मोके पर कुंवारिया थाना अधिकारी सोनाली शर्मा,एएसआई उदयलाल गुर्जर व पुलिस जाप्ता द्वारा मौका पर्चा बनाकर शव को नीचे उतरवाया ओर कुरज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने ट्रेलर में मिले दस्तावेज के आधार पर मृतक काना खेड़ा थाना गंगापुर निवासी रोशन लाल पुत्र लछी राम जाट उम्र 43 वर्ष ने अपने ही ट्रेलर पर केबिन के पीछे रस्सी से फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी।
घटना की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे हैं। जहां पर पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टिया आत्महत्या प्रतीत हो रही हैं। बाकी की जानकारी कॉल डिटेल आने के बाद ही पता चल पाएगा कि आखिर मौत की क्या वजह रही है।
M. Ajnabee, Kishan paliwal