आमेट. क्षैत्र में रक्षाबंधन का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नगर में दुकानों पर अलग-अलग तरह की राखियां सजाई गई । सुबह से ही नगर में आने जाने वाली बसों में महिलाओं की खासी भीड़ रही। बाजारों में रेडीमेड कपड़ों,मिठाई की दुकानों पर रक्षाबंधन के पर्व पर खासी चहल-पहल रही।
वही नगर के मुख्य मंदिरों को सजाया गया एवं नगर के आराध्य प्रभु श्री जय सिंह श्याम जी को विशेष श्रृंगार किया गया । वही शाम को शुभ मुहूर्त में नगर के श्रद्धालुओं ने प्रभु श्री जय सिंह श्याम जी को रक्षाबंधन पर रक्षा सूत्र बांधकर क्षेत्र में अच्छी बारिश एवं खुशहाली की कामना की। रोडवेज की बसों में महिलाओं की खासी भीड़ रही।