आमेट. समिपवर्ती गादरोला के राउप्रावि में 68 वी 14 वर्षिय नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता में पूर्व चयन ट्रायल एवं कैंप का आयोजन (आमेट) किया गया था। जिसमें ग्यारह वजन भार के खिलाड़ियों का चयन किया गया था। ये खिलाड़ी दिल्ली में आयोजित 22 अप्रैल 25 से 27 अप्रैल 25 तक राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में ये सभी खिलाड़ी अपना दमखम दिखाने के लिए आज दिनांक 20 अप्रैल 25 को गादरोला आमेट से प्रस्थान किया।
राजस्थान टीम के चिफडेमिशन के रूप में गिरिराज डाकोत व टीम मेनेजर नरेंद्र सिंह, जोधपुर व टीम कोच भरत सिंह,पाली से है। साथ ही शारीरिक शिक्षक सुरेन्द्र कुमार चरनाल देवडो का गुड्डा,अरविंद विश्नोई ओलनाखेडा ये जानकारी चिफडेमिशन गिरिराज डाकोत ने दी।
सभी खिलाड़ी अपने वजन भार में गोल्ड मेडल जीतकर राजस्थान का नाम रोशन कर के ही पुनः प्रस्थान करेंगे। टीम की अग्रिम शुभकामनाएं के लिए निरंजन सिंह, मनीष कुमार, राहुल कुमावत, तौफिक आलम, कुलदीप पारीक, यशवंत कुमार, ग्रामीण मांगी लाल गुर्जर आदि उपस्थित थे।