एप डाउनलोड करें

Amet news : बैरवा सेवा संस्थान की आम सभा बैठक का आयोजन

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Mon, 12 Feb 2024 12:12 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

M. Ajnabee, Kishan paliwal

आमेट :

बैरवा सेवा संस्थान राजसमन्द के विगत 3 साल की अहम आम सभा का आयोजन काबरी महादेव (आमेट) समाज के सराय में आयोजित हुई। आम सभा के मुख्य अतिथि मेवाड़ रत्न 2017 से अलंकृत समाजसेवी प्रदेश महामंत्री भीम सैना राजस्थान प्यारेलाल बैरवा,विशिष्ट अतिथि देवीलाल (खाती खेड़ा), किशनलाल (खातीखेड़ा), रतनलाल, भेरूलाल, नारायणलाल (बकाण), भेरूलाल (मोकमपुरा), भगवानलाल (सिंनदेसर), शांतिलाल जटिया, (मोलेला), नरेंद्र जटिया (मोलेला) एवं संस्थान अध्यक्ष रामचंद्र बैरवा ने बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर एवं रविदास जी महाराज के छायाचित्र पर मालाअर्पण कर आयोजन का शुभारंभ किया.

मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन में बताया कि समाज सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है. विशिष्ट अतिथि( एनडीआरफ) इंस्पेक्टर सीआई जटिया ने कहा कि सामाजिक व्यवस्था का सुधार सिर्फ शिक्षा के माध्यम से ही संभव है. समाज में जितना शिक्षा का प्रचार प्रसार होगा उतना ही लोगों में बदलाव की भावना पैदा होगी. साथ ही सामाजिक कुरितियों को खतम कर एक नए समाज के बदलाव की रूपरेखा तैयार करना है.

अतः इंस्पेक्टर ने अपने जीवन के बारे में बताया कि 12 वीं पास की थी. (सीआईएसएफ) कांस्टेबल से शुरू होकर इंस्पेक्टर  तक का सफर केवल शिक्षा से ही संभव हुआ है. शारीरिक शिक्षक नरेंद्र जटिया ने बताया कि यदि समाज को आगे बढ़ाना है. तो याद रहे टांग के बदले हाथ खींचना होगा. हर वर्ष समाज के मेघावी विद्यार्थियों को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित करना प्रतिवर्ष समाज के खेलकूद प्रतियोगिता में समाज के छात्र-छात्राओं को निशुल्क प्रशिक्षण के लिए संपर्क कर सकते हैं.

समाज के लोग अपने बच्चों को एक अच्छी शिक्षा देवे चाहे एक समय रोटी कम खानी पड़े संस्थान उपाध्यक्ष शोभा लाल ने कहा कि समाज में सामूहिक विवाह के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि संस्थान द्वारा सामुहिक विवाह का सारा खर्च वहन किया जाएगा. कोषाध्यक्ष शंकर लाल ने अपना लेखा-जोखा समाज के सामने प्रस्तुत किया गया.

सचिव नारायण लाल ने बताया कि संस्थान का मुख्यपद अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष,के पदों पर मतदान करने एवं मतदान के लिए 25 फरवरी 2024 को समाज के सदस्यगणों को मतदान करने के बारे में बताया गया. इस अवसर पर संस्थान के विधि सलाहकार ऐडवोकेट सुखलाल बैरवा (डिप्टी खेड़ा),बालकिशन बैरवा, (बडारडा) दुर्गाशंकर बैरवा (बडारडा) मिठा लाल बैरवा (काकरोली), मांगीलाल बैरवा (काकरोली) अंबालाल बैरवा( पिपली), लछीराम (भादला),प्रकाश चंद्र (भादला) विमल जटिया (सरसुनिया), गोवर्धन लाल (रेलमगर), रमेश चंद्र (कुंवारिया) मदनलाल, कमलेश (उदालियास), राधा जटिया, पुष्पा बैरवा, संस्थान के पदाधिकारी सदस्यगण एवं आसपास एवं अन्य जिलों से आये समाजगणों का सस्थान अध्यक्ष नेआभार व्यक्त किया गया एवं आयोजन के पश्चात भोजन व्यवस्था की गई.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next