आमेट. कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़ में अपने मद की राशि प्रदान कर दिव्यांग जनों को स्कूटी दिलाने हेतु मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद राजसमंद को पत्र लिखकर दिव्यांग को स्कूटी दिलाने का आग्रह किया.
विधानसभा मीडिया संयोजक किशन पालीवाल ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के सरदारगढ़ क्षेत्र के निवासी प्रकाश सेन व शंभू लाल सेन जो कि दोनों पति-पत्नी दिव्यांग है. वही विधानसभा के (अंटालिया पंचायत) के कुंवारिया गांव के उदय सिंह पिता दौलत सिंह व गोविंद सिंह पिता राय सिंह दोनों दिव्यांग है.
उनके लिए विधायक मद से स्कूटी दिलाने के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद राजसमंद को पत्र लिखकर आग्रह किया कि विधानसभा क्षेत्र के दोनो दिव्यांग व्यक्तियों को 1 लाख की राशि प्रत्येक दिव्यांग को स्कूटी के लिए राशि विधायक मद से लिखित राशि प्रदान कर स्कूटी दिलाने का आग्रह किया.
M. Ajnabee, Kishan paliwal