आमेट. नगर में कांकरिया कुआं बाई का रेहट पर पौराणिक स्थान पर नवनिर्मित श्री देवनारायण मंदिर पर चल रहे पांच दिवसीय मूर्ति एवं कलश स्थापना कार्यक्रम में बाहर का अखाड़ा के महन्त रामदास,नन्दादास महाराज एवं आमेट ठिकाने के राज परिवार के कुंवर जयवर्धन सिंह चुंडावत, दिलीप सिंह जिलोला के सानिध्य में मंदिर पर कलश एवं ध्वजा चढ़ाई गई । इसके पूर्व प्रात 5:15 बजे ब्रह्म मुहूर्त में देवरे के पुजारी उदय राम गाडरी एवं आमंत्रित पांच भोपाओं एव मंत्रोंच्चार के साथ देवनारायण भगवान के श्रद्धालुओं द्वारा मूर्ति स्थापना की गई।
कार्यक्रम में पुजारी उदयराम गाडरी,नारायण लाल गाडरी, हिम्मत सिंह भाटी,मिठु सिंह राठौड़,फतेहसिंह भाटी,उदय सिंह भाटी, कल्याणसिंह भाटी, कालू सिंह राठौड़,शंकर लाल रेगर, शंकरसिंह भाटी,हीरालाल माली, प्रभुलाल प्रजापत,धर्मचन्द प्रजापत,मांगीलाल माली,बंशीलाल माली,बंशीलाल प्रजापत,कालुराम सुथार आदि बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
● M. Ajnabee. Kishan paliwal