एप डाउनलोड करें

Amet news : सेलागुड़ा में श्मशान घाट पर बना टीन सेड क्षतिग्रस्त

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Tue, 16 Apr 2024 05:15 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट. समीपवर्ती ग्राम पंचायत सेलागुडा मुख्यालय पर चंद्रभागा नदी तट पर बनें श्मशान घाट पर टीन सेड लंबे समय से र्जीणशीर्ण अवस्था में होने से  बरसात के समय लोगों को दाहसंस्कार करने में परेशानी का सामना करना पड़ता है।ग्राम के रमेश कुमावत, सुरेश कुमावत, भेरूलाल, मोहनलाल, गणेशलाल वर्मा, शान्तिलाल सैन, हिम्मत सुथार, नारायण सिंह, देवीलाल खटीक, रतनसिहं, मदनलाल वर्मा, लक्ष्मण लाल प्रजापत आदि ग्रामीणों  ने बताया कि 15 वर्ष पहले पंचायत द्वारा श्मशान घाट पर टीन शेड का निर्माण किया गया था । निर्माण के 2 वर्ष मे ही सेड लगे टीन आंधी तुफान  एवं आग से जल कर नष्ट हो गए।

पंचायत प्रशासन की अनदेखी के चलते कई वर्षों से बारिश मे दाह संस्कार करने में परेशानी का सामना करना पड रहा है। अभी तक पचांयत प्रशासन  द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया।

सेलागुढा दो हजार की जनसख्या का गांव है। तथा सर्व समाज का  शमशान घाट है। इधर सरपंच गंगा सिंह चुण्डावत ने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में प्रस्ताव ले रखा है। कार्य स्वीकृत होते ही काम चालू कर दिया जाएगा।

● M. Ajnabee. Kishan paliwal

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next