आमेट. आमेट चिकित्सा विभाग द्वारा नगर में वेक्सीनेशन के लिए लगाए शिविर में नगर वासियों की भारी भीड़ उमड़ी. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सीपी सूर्या ने इंदौर मेरी पहचान को बताया कि चिकित्सा विभाग के आदेशानुसार नगर के विभिन्न वार्डो, एवं अन्य स्थानों पर लगाए जा रहे विशेष वैक्सीनेशन शिविर के तहत सब्जी मंडी के पास रामद्वारा में संत मुमुक्षु राम के सानिध्य में चिकित्साकर्मी सुमन जाटव, मैना जीनगर द्वारा 426 लोगो के टीकाकरण किया गया. इस अवसर पर नगर भाजपा अध्यक्ष सुनील ग़ांधी, माधव सिंह पँवार, राजेश पालीवाल, देवीलाल जीनगर, अर्जुनलाल टेलर आदि कार्यकर्ताओं ने लोगो को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया तथा आये लोगो के टीका रजिस्ट्रेशन करवाने में मदद की.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️