M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट :
मेवाड़ क्षत्रिय रावणा राजपूत सेवा संस्थान राजसमंद की साधारण सभा की बैठक जिलाध्यक्ष अभयसिंह डूंगका खेड़ा की अध्यक्षता एवं जिलाप्रभारी जयसिंह भाटी. संरक्षक अर्जुनसिंह मावाका गुडा के मुख्य आतिथ्य मे राणा भग्गड मकियावास पर संपन्न हुई.
बैठक मे समाज मे व्याप्त कुरीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई. समाज को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अभयसिंह ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने पर विचार रखे इसी तरह अर्जुनसिंह मावा का गुडा ने कहा कि जब तक समाज व्याप्त कुरीतियाँ समाप्त नहीं होंगी तब तक समाज का विकास नहीं होगा.
बैठक को शम्भूसिंह मंकिया वास लालसिंह सिसोदिया मनोहरसिंह काजी गुडा. गेहरू सिंह चौहान. चैनसिंह कड़ता ने भी सम्बोधित किया. बैठक मे भरतसिंह बुकारड़ा. राधेश्यामसिंह धुकलखेड़ा. रामसिंह शम्भूसिंह कमेरी. दिलीपसिंह काजीगुडा. किशनसिंह कमेरी. किशनसिंह आयत्री. कालूसिंह खाखर माला. शम्भूसिंह डाबला. कालूसिंह सेलागुडा, मनोहरसिंह मौर्य. भगवतसिंह कानजी का खेड़ा शकरसिंह फलासिया. रोशनसिंह चोकड़ी. भूरसिंह कजिगुडा, भंवरसिंह मांकियावास, रुपसिंह मवाका गुडा, रामसिंह धुकल खेड़ा सहित कई समाज जन उपस्थित थे.