एप डाउनलोड करें

Amet news : जिलोला में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को योग आहार-विहार की जानकारी दी

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Fri, 03 May 2024 10:43 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट. निदेशालय आयुर्वेद विभाग राजस्थान अजमेर के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत मुख्यालय जिलोला आमेट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को योग एवं आहार-विहार की जानकारी प्रदान की गई. आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गरिमा दानोदिया के निर्देशन में कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. 

जिसमें योग प्रशिक्षक विष्णु सिंह ने आंगनबाड़ी केंद्र पर धात्री महिलाओं और बच्चों को कराए जाने वाले योग का प्रशिक्षण दिया एवं योग के बारे में जानकारी प्रदान की. योग में विभिन्न प्रकार के आसन एवं प्राणायाम कराए गए एवं डॉ. गरिमा दानोदिया ने आहार विहार के बारे में जानकारी दी. साथ ही महिला सुपरवाइजर ललिता जैन ने महिलाओं को विभिन्न प्रकार की जानकारी प्रदान की एवं प्रशिक्षण में प्रशिक्षित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को शपथ दिलाई की आप अपने सभी आंगनबाड़ी केंद्र पर जाकर इस प्रशिक्षण का पूरा लाभ आम लोगों तक पहुंच जाएंगे. 

कार्यक्रम में डॉ. गरिमा दानोदिया, विष्णु सिंह, ललिता जैन, रेखागर्ग, इंदिरा सालवी, शंभू देवी बैरवा, सायर जैन, कैलाश देवी सालवी, रेनू कंवर, राधा कंवर, रेखा रेबारी, संगीता कंवर, लक्ष्मी गुर्जर, शांति गुर्जर, ललिता जैन, संगीता शर्मा, पुष्पा पुरोहित, द्वारिका वैष्णव, पदमा शर्मा, पुष्पा कंवर, तारा वैष्णव, प्रियंका कंवर, मीना देवी, वीरू कंवर, नारायणी रेगर, गीता सालवी, हनी कुमारी, भंवर कंवर, किरण कंवर आदि कई कार्यकर्ता ने भाग लिया.

● M. Ajnabee. Kishan paliwal

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next