एप डाउनलोड करें

Amet News : वाहन चालकों को ईकलाई पहनाकर किया गया जागरूक

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Tue, 16 Jan 2024 11:17 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट :

भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय के नेहरू युवा केंद्र संगठन निर्देशन पर पुलिस प्रशासन के सहयोग से आमेट में आसन चौराहे पर वाहन चालकों को जागरूक किया गया.

स्वयंसेवक अजय सिंह चुंडावत ने बताया कि आसान रोड पर चलने वाले बिना हेलमेट व बिना सिल्ट बेल्ट लगे वाहनों चलको को ऊपर ना पहना कर उनका सम्मान के साथ चालकों को वहां की गति को सीमित में रखना सड़क के संकेत को ध्यान में रखकर वाहन चलाना. वाहनों  को अपनी लाइन में चलाना समय-समय पर वहां प्रदूषण चेक करना.

रात्रि के समय इंडिकेटर का प्रयोग करना चलते वहां पर मोबाइल का उपयोग न करना मोबाइल नशे में निंदवा थकान आने पर वाहन को ना चलाना जानकारी दी गई. इस अवसर पर हेड कांस्टेबल अशोक, कांस्टेबल राहुल गुर्जर, सुखदेव, छात्र संघ अध्यक्ष हिम्मत गुर्जर,उपाध्यक्ष दिनेश प्रजापत, जगदीश आदि कार्यकर्ता उपस्थित है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next