एप डाउनलोड करें

Amet News : पूजा भंडारी के 15 की तपस्या का तप अभिनंदन

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Sun, 04 Aug 2024 03:48 PM
विज्ञापन
Amet News : पूजा भंडारी के 15 की तपस्या का तप अभिनंदन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

M. Ajnabee, Kishan paliwal

आमेट. तेरापंथ भवन मे विराजित यूगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी की सूशिष्या साध्वी श्री साध्वी श्री विशद प्रज्ञा ठाणा 4 के सानिध्य में श्रीमती पूजा भंडारी   के 15 की तपस्या का तप का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। साध्वी श्री विशद प्रज्ञा ने मंगल उद्बोधन में फरमाया तपस्या करने से कर्मो की निर्जरा होती है।

त्याग तपस्या से आदमी का तेज अधिक चमकता है। सप्ताह में एक उपवास करने के साथ-साथ शारीरिक रोग से मुक्त हो सकते। साधु साध्वी मर्यादित आहार करते हैं। कई -कई साधु साध्वी  एकासन तप भी करते हैं। जिससे वह स्वस्थ्य रहते हैं। तपस्वी पूजा भंडारी ने पंचरंगी तप में तेले की तपस्या के साथ आगे बढ़कर साध्वी श्री जी के श्री चरणों में 15 की तपस्या करके अपने मनोबल एवं संकल्पबल का परिचय दिया।

साध्वी श्री मनन यशा,साध्वी श्री मंदार प्रभा, द्वारा सुमधुर गीतिका द्वारा तपस्वी व परिवार को साधुवाद व आगे और तपस्या करने की प्रेरणा दी। तप अनुमोदन तेरापंथ सभा उपाध्यक्ष महेंद्र चोरड़िया, जितेंद्र भंडारी, महावीर भंडारी, पारस पोखरणा, महिला मंडल मंत्री हेमालता भंडारी, तेरापंथ सभा के सदस्य, महिला मंडल की बहनें व भंडारी परिवार की बहनों ने गीतिका व संभाषण द्वारा तपस्वी का तप अभिनंदन किया।

तपस्वी का सम्मान तपस्या द्वारा में तेयुप मंत्री विशाल पितलिया, महावीर भंडारी, संपत लाल बोहरा, कमलाबाई बोहरा, चंदा देवी बोहरा ने बहुमान किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन सभा सहमंत्री अशोक पितलिया ने किया। स्थानीय सभा व युवक परिषद द्वारा तप अभिनंदन पत्र व  सामायिक कीट द्वारा सम्मान किया गया। श्रावक-श्राविकाओ ने हर्ष की ध्वनि के साथ तपस्वी का तप अनुमोदन किया। कार्यक्रम की सूचना जेटीऐन प्रतिनिधि पवन कच्छारा ने दी।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next