एप डाउनलोड करें

Amet news : महावीर इंटरनेशनल संस्था द्वारा वस्त्र वितरण

आमेट Published by: M. Ajnabee, Kishan paliwal Updated Fri, 01 Mar 2024 07:00 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट : महावीर इंटरनेशनल द्वारा अनेकों कार्य सेवा समर्पण उद्देश्य के द्वारा किए जाते हैं। इसी दौरान कस्तूरबा गांधी छात्रावास में बालिकाओं को महावीर इंटरनेशनल संस्था महावीर कोठारी द्वारा जींस पैंट वितरण किए गए। 84 छात्रों को दिए।

इस अवसर पर वीर नरेंद्र बडोला ने छात्राओं को ध्यान के प्रयोग के बारे में जानकारी दी। व ध्यान के प्रयोग से एकाग्र शक्ति बढ़ती है। पढ़ाई में अच्छा दिमाग लगता है। डिप्टी डायरेक्टर मेहता ने छात्रों के अच्छे भविष्य की शुभ मंगल कामना दी व आगे बढ़कर अपने विद्यालय व छात्रावास का नाम रोशन करें।

प्रिंसिपल मैडम डॉ. सविता आर्य ने संस्था के कार्य की सराहना की। मैडम ने कहा की छात्रा अगर सलवार सूट पहने, टी-शर्ट पहने जींस पहने लेकिन स्वयं को सदैव झांसी की रानी बनकर रहना चाहिए। अपने स्वयं की सुरक्षा करके व नई-नई ऊंचाइयों को छूकर अपनी एक पहचान बनाएं।

इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष हस्तीमल पामेचा, मंत्री सुभाष कोठारी, ज्ञानेश्वर मेहता, नरेंद्र बडोला, महावीर कोठारी, भंवरलाल डांगी, राजू डांगी,पवन कच्छारा, व नवल जोशी छात्रावास स्टॉप बालिकाओं की उपस्थिति रही। कार्यक्रम की जानकारी संस्था मीडिया प्रभारी  पवन कच्छारा ने दी।

M. Ajnabee, Kishan paliwal

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next