आमेट.
आमेट. पुलिस थाना क्षेत्र के आमेट - सरदारगढ़ रोड पर राजपुरा के मोड पर लोडिगं टेंपों व एक बाईक की आपस में भिड़ंत हो जाने से बाईक सवार की दर्दनाक मृत्यु हो गई.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक हेमराज पिता रुकमण कुमावत उम्र 49 वर्ष निवासी आगरिया जो कि गांव देवली में शादी समारोह में भाग लेकर वापस खेत पर जा रहे थे की सरदारगढ़ रोड पर राजपुरा मोड पर तेज गति से आ रहे. टेंपों ने चपेट में ले लिया. जिससे मृतक हेमराज घटनास्थल पर घायल हो गया. जिनको निजी वाहन द्वारा एक निजी अस्पताल लाया गया. जहां से राजसमंद आर के अस्पताल रेफर किया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जहां से शव को फिर आमेट सीएचसी लाया गया. सूचना पर आमेट थाना के एएसआई लालाराम मौके पर पहुंचे. परिजनों से रिपोर्ट लेकर शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनो के सुपुर्द किया.
● M. Ajnabee. Kishan paliwal