M. Ajnabee, Kishan paliwal
आमेट : राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय आक्या में वार्षिकोत्सव उमंग 2024 सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक भंवर सिंह चुंडावत ने की. मुख्य अतिथि (peeo) लिकी सुनील कुमार, विशिष्ट अतिथि जेताराम पेमाराम, सुवाराम चतुरू गुर्जर, सुरेंद्र सिंह, प्रकाश कुमार थे.
विद्यालय परिवार की ओर से गोकुल राम, सुरेंद्र सिंह, जितेंद्र कुमार, नेहा मीना ने अतिथियों का स्वागत किया. विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा गीतों पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. विद्यालय के पूर्व छात्र-छात्राओं का विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया गया.
विद्यालय शैक्षिक, खेल क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो को देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का संचालन गोकुल राम व जितेंद्र कुमार ने किया. कार्यक्रम में कृष्ण सुदामा मिलन, राम आएंगे, राजस्थानी नृत्य, रामा कंवर घोडलो, बम बम भोले, राधा कैसे न जले, आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुंदर प्रस्तुतियाँ दी.