आमेट. क्षेत्र के अच्छी बरसात की मनोकामना पूर्ण के लिए नगर के बडी पोल स्थित श्री पालीवाल समाज 44 श्रेणी द्वारा आयोजित पांच दिवसीय अखंड राम धुन के शुक्रवार को समापन पर भव्य शोभा यात्रा निकालीं गई.
पालीवाल समाज के मीडिया प्रभारी किशन पालीवाल ने बताया कि अच्छी बारिश की मनोकामना पूर्ण के लिए अखंड पांच दिवसीय अखंड राम धुन का समापन शुक्रवार प्रातः 5:15 बजे पूर्णाहुति हुई.
तत्पश्चात यज्ञ हवन विधि विधान पूजा अर्चना कर भगवान की महा आरती उतारी गई तथा दोपहर के करीब 1.00 बजे शोभा यात्रा मंदिर परिसर से रवाना हुई, जो रामदेव मंदिर, भगवान श्री सिंह श्याम मंदिर, राम चौक, सदर बाजार, तकिया रोड, होली थान, सब्जी मंडी, गणेश चौक, लक्ष्मी बाजार, गांधी चौक, बैंक रोड, सब्जी मंडी, होली थान होते हुई पुनः बड़ी पोल मंदिर परिसर पहुंची.
शोभा यात्रा में पालीवाल समाज के युवा लोग जगह-जगह नाचते गाते हुए चल रहे थे. शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में पालीवाल समाज के पुरुष व महिलाऐं भगवान श्री चारभुजा नाथ के जयकारों के साथ नाचते गाते हुए चल रहे थे. इस अवसर पर शोभा यात्रा में पुरुषोत्तम पालीवाल, पुरुषोत्तम पालीवाल, बंसीलाल पालीवाल, रमेश पालीवाल, जमनालाल पालीवाल, दयाशंकर पालीवाल, कुंदन पालीवाल, पन्नालाल पालीवाल, चतुर्भुज पालीवाल, शान्ति पालीवाल, मोहनलाल पालीवाल, किशनलाल पालीवाल, यशवंत पालीवाल, राजेश पालीवाल, विनोद पालीवाल, भेरू पालीवाल, बंसीलाल पालीवाल, दुर्गेश पालीवाल, दयाशंकर पालीवाल, नंदलाल पालीवाल, ओम पालीवाल, किशन लाल पालीवाल, हेमशंकर पालीवाल, टेकचंद पालीवाल, ललित पालीवाल, सुनील पालीवाल, सत्यनारायण पालीवाल, गणेश पालीवाल, देव प्रकाश पालीवाल, विजय पालीवाल, श्याम पालीवाल, लक्ष्मी नारायण, देवकी पालीवाल, हरीश पालीवाल, शंभू पालीवाल, संजय पालीवाल, भेरूलाल पालीवाल, गजेंद्र पालीवाल, प्रेम पालीवाल, शिव पालीवाल, भारत पालीवाल, महेश पालीवाल, ललित पालीवाल, भूपेंद्र पालीवाल, प्रभु प्रकाश पालीवाल, शांतिलाल सुथार, नाना लाल सुथार, राजेश पुरोहित, नारायण सिंह पवार, रामचंद्र सुथार, चंद्रप्रकाश वारी सहित पालीवाल समाज व पालीवाल समाज नवयुवक मंडल की महिलाएं पुरुष यात्रा में चल रहे थे.