एप डाउनलोड करें

आमेट नगर आज से तीन दिन तक रहेगा पूर्ण बन्द : व्यापारिक संघठनों ने किया फैसला

आमेट Published by: M. Ajnabee-Kishan Paliwal Updated Sun, 10 May 2020 12:22 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट । आमेट उपखंड मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रो में आज से तीन दिनों के लिए सभी तरह के प्रतिष्ठान बंद रखें जाएंगे। श्री व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री रमन कंसारा ने पालीवाल वाणी को बताया की समिपवर्ती ग्राम जिलोला व नगर के विद्या निकेतन विद्यालय में आये पॉजिटिव मरीज के बाद जो स्थिति उत्पन्न हुई उसको देखते हुए सभी व्यापारियों के संगठनों के पदाधिकारियों ने शनिवार को उपखंड कार्यालय परिसर में विचार विमर्श कर कहा की नगर के समस्त व्यापारियो व गणमान्य नागरिको ने स्वयं के अपने व्यवसाय को आगामी तीनो तक बंद रखते हुए इस कोरोना महामारी के बचाव हेतु प्रयत्न किए जाएंगे। इस बंद में समस्त व्यावसायिक प्रतिष्ठान, सब्जी, फ्रूट, इलेक्ट्रॉनिक, मोबाइल, चश्मा घर एवं सभी तरह के व्यवसायिक वाहनों पर भी रोक लगाई गई। उपखंड कार्यालय में उपखंड अधिकारी संजय कुमार गोरा, तहसीलदार भागीरथ सिंह, नगर पालिका चेयरमैन कैलाश मेवाड़ा, श्री व्यापार मंडल के अध्यक्ष रमन कंसारा, नारायण सिंह भाटी ,मनीष सोनी, देवेंद्र मेहता, धूल चंद किरण, अशोक पिपलिया, नूरुद्दीन बोहरा, कादिर अली, भूपेश डूंगरवाल, श्री कोठारी आदि संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित थे। इससें पूर्व सुबह ही नगर के व्यापारीयो द्रारा अपने अपने प्रतिष्ठान निधांरित समय से पूर्व ही स्वेच्छा से बंद कर दियें जाने से बाजारों, मुख्य चौराहो पर सन्नाटा पसर गया। वहीं दुसरी ओर कल जिलोला निवासी दिनेश सोनी के रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शनिवार को नगरपालिका आमेट की टीम चालक नारायण लाल, हेल्पर देवीलाल, अजय हरिजन एवं नरेन्द्रसिंह सहायक कर्मचारीयों द्रारा गांव के सरकारी कार्यालय, स्कूल एवं गली मोहल्लों में सीनेटर का छिडकाव किया जा रहा है।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next