आमेट । आमेट तहसील स्तर पर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डां. सीपी सुर्या के निर्देशन में शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 2 दिनों में 80 संदिग्ध लोगो की कोरोना सेंपलिंग की गई। मुख्य ब्लांक चिकित्सा अधिकारी डां.सीपी सुर्या ने बताया की गुरुवार को नगर सहित ब्लॉक स्तर पर एक साथ में पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज के आने बाद इन पॉजिटिव मरीजों के फर्स्ट लाइन में आने वाले हिस्ट्री निकालते हुए करीब 42 लोगों को चिन्हित करते हुए इनकी कोरोना सेंपलिंग जांच की गई। गुरुवार को सियाणा गांव के एसबीआई बैंक प्रबंधक,डिंगरोल गांव के तीन लोग एवं आमेट नगर के एक महिला में कोरोना पॉजिटिव संक्रमण के आने के बाद से ही चिकित्सा प्रशासन ने सतर्कता पूर्वक इन सभी 5 लोगों के परिजनों व इनसे संपर्क में आने वाले कुल 42 लोगों की सेंपलिंग जांच की गई साथ ही 36 अन्य लोगों की भी सैंपलिंग ली गई। जिनकी रिपोर्ट आनी अभी शेष है। कोरोना सैंपलिंग स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कोविड-19 सेंटर पर की जा रही है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406