एप डाउनलोड करें

आमेट अपडेट : बिना मास्क लगाए 71 लोगो के चालान से 8 हजार रुपये जुर्माना वसूला

आमेट Published by: M. Ajnabee-Kishan Paliwal Updated Fri, 09 Oct 2020 11:11 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट । अक्टूबर ,राज्य सरकार द्वारा 2 अक्टूबर से नो मास्क नो एंट्री अभियान के तहत एवं नगर में कोरोना संक्रमण की घटनाओं को देखते हुए बिना मास्क लगाए वाहन चलाते हुए 62 लोगों व सोशल डिस्टेसिंग की पालना नही करने वाले 9 लोगो पर चालान काटते हुए 8 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया। एएसआई निसार अहमद ने पालीवाल वाणी को बताया कि नगर के आसन व लिकी चौराया पर कोरोना महामारी में लोगों की लापरवाही देखी की गई। इनमे बिना मास्क वाहन चलाने वाले 62 लोगों सहित सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वाले 9 लोगो पर जुर्माना लगाया गया। इन सभी पर 8 हजार का जुर्माना वसूल कर चालान काटा गया। इस अवसर पर एएसआई निसार अहमद, अर्जुनलाल कीर, हेड कोस्टेबल रामसहाय, कोस्टेबल गोपाल, करण सिंह, भगवती लाल आदि उपस्थित थे।

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next