आमेट । नगर पालिका मंडल आमेट के वार्ड क्रमांक 3 के पार्षद श्री प्रकाश खटीक ने अपने वार्ड का दौरा कर वार्डवासियों की जनसमस्याओं से रूबरू हुए। वार्ड संख्या 3 के माली, खटीक सालवी, भोई मोहल्ला व होली थान आदि क्षेत्र में वार्डवासियों के घर-घर जाकर जनसमस्याओं से रूबरू होकर उन्हें शीघ्र समाधान करने को आश्वस्त किया। इस अवसर पर वार्ड पार्षद प्रकाश खटीक के साथ नरपतसिंह, राजू खटीक, मनीष मेवाड़ा, राजु सिंह टांक, गेहरी लाल जोशी, भगवानलाल खटीक, मुकेश टेलर, मनदीप टेलर, गणपत सालवी, भाऊ माली, विनोद खटीक, उदयलाल, जगदीश खटीक, मनोहर खटीक ,मिठ्ठालाल माली आदि मौजूद थे। श्री प्रकाश खटिक की सक्रियता को देखते हुए वार्ड वासियों ने कहा कि वास्तव में ऐसा जनसेवक ही जनता की समस्याओं को हल कराकर हमारी तमाम समस्याओं का तत्काल निराकरण करा सकता है। इसके पहले भी कई पार्षद देखे लेकिन ऐसा पार्षद नहीं देखा जो सीधे जनता से संवाद ही नहीं करता बल्कि जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं और उनकी तकलीफे भी महसूस कर दिन-रात हमारे बीच में रहकर हमारी बात उच्चस्तर तक पहुंचा भी रहा।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406