एप डाउनलोड करें

आमेट अपडेट : दर्दनाक हादसा बकरियां चराने गए भाई-बहन सहित 3 नाडी में डूबने से बच्चों की मौत

आमेट Published by: M. Ajnabee-Kishan Paliwal Updated Sat, 19 Sep 2020 04:06 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट । समिपवर्ती ग्राम सरदारगढ़ के मनोहर सागर तालाब पेटे में शुक्रवार को दिन में बकरियां चरा रहे भाई-बहन व एक बच्चे की पानी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। सूत्रों ने पालीवाल वाणी को बताया कि भादला के पास तालाब में शुक्रवार दिन में करीब 1 बजे लोकेश 12 वर्षीय  पुत्र नारायण सालवी, निरमा 10 वर्षीय पुत्री नारायण सालवी एवं ईश्वर 12 वर्षीय पुत्र बालूराम सालवी तालाब पेटे में बकरिया चरा रहे थे। इसी दौरान भाई-बहन बकरियों को पास की नदी में पानी पिलाने ले गया। जहां नाड़ी की चिकनी मिट्टी होने से पांव स्लिप हो गया तथा वह पानी में डूबने लगा। इसी दौरान एक दूसरे को बचाने के लिए बाकी दोनो वहां पानी में उतरे जहां तीनों की नाडी में डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया कि लोकेश कक्षा पांचवी, निरमा कक्षा 4 तथा ईश्वर कक्षा चौथी का विद्यार्थी था। घटना की जानकारी मिलते ही सैकड़ों लोग मौके पर जमा हो गए व पुलिस प्रशासन को जानकारी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों के शव को आमेट सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर पहुंचाया जहां पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों के सुपूर्द किया गया। इस अवसर पर जिलोला सरपंच रामलाल गुर्जर सहित बडी संख्या मे ग्रामीण मौजूद थे। दर्दनाक हादसे की जानकारी मिलते ही आस-पास के गांवों सहित समाज में शोक की लहर छा गई। 

● पालीवाल वाणी ब्यूरों- M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next