आमेट । श्री हीरालाल देवपुरा राजकीय महाविद्यालय के निर्वतमान छात्रसंघ महासचिव चंदन सिंह रावणा राजपूत ने अपने जन्मदिन पर महाविद्यालय परिसर में पौधरोपण किया। प्राचार्य डॉ.मनोज कुमार बहरवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि यह कार्य प्रेरणादायक है। यदि हर छात्र ऐसे अवसर पर पेड़ लगाने का संकल्प लेकर उनकी देखभाल करने की जिम्मेदारी ले तो चारों और हरियाली लह-लहाती दिखाई देगी। इस अवसर पर निर्वतमान छात्रसंघ अध्यक्ष अजय सिंह चुंडावत, गौरव वैरागी आदि उपस्थित थे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406