एप डाउनलोड करें

आमेट अपडेट : मॉडल स्कूल आमेट के स्काउटस ने नशा उन्मूलन पर स्लोगन लिखे

आमेट Published by: M. Ajnabee-Kishan Paliwal Updated Wed, 14 Oct 2020 05:09 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट । (पवन वैष्णव...) स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विधालय आमेट के संस्था प्रधान ने पालीवाल वाणी को बताया कि विधालय के 24 स्काउटस ने स्काउटर शेर सिंह सैनी एवं सहयोगी अध्यापक जगदीश चंद्र जोशी के मार्गदर्शन में स्काउट गाइड की प्रधानमंत्री शील्ड प्रतियोगिता के विषय नशा उन्मूलन पर कोविड -19 गाइड लाइन का पूर्ण रूप से पालन करते हुए नगर के जलदाय विभाग, स्थानीय संघ कार्यालय एवं कॉलेज के आस पास के क्षेत्र में नशा मुक्ति हेतु प्रेरक एवं जागरूक करने के लिए स्लोगन जैसे नशा नाश की जड़ है, स्काउट गाइड ने ठाना है, नशा मुक्त आमेट बनाना है, ज्ञान हमें फैलाना है, नशे को जड़ से मिटाना है आदि प्रेरक नारे लिखे एवं लोगों को नशे के दुष्परिणामो के बारे मे जानकारी दी गई। इस कार्य के लिए 6-6 स्काउटस के चार ग्रुप बनाए। जिसमें राहुल बुनकर, हिमान्शु गहलोत, गिरिराज सिंह, सचिन सालवी, फैजान, गुरुवर्धन सिंह, राहुल वैष्णव आदि स्काउटस ने सहयोग प्रदान किया।

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next