आमेट । राजस्थान भील समाज विकास समिति के बैनर तले, राणा पूंजा नवयुवक मंडल के संयुक्त तत्वावधान में भीलू राणा पूंजा की 499 वी जयंती सोमवार को आमेट तहसील के गांव मुरडा चौराहा स्थित भील समाज के भीलू राणा पूंजा स्मारक पर तहसील अध्यक्ष गोपीलाल की अध्यक्षता व कुंभलगढ विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ के मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथि झोर उपसरपंच शिवचरण सिंह, जिला महासचिव गुलाब चन्द भील, ओलान खेडा सरपंच दिनेश वैष्णव, पूर्व सरपंच वेणीराम, उप सरदारगढ़ अध्यक्ष जगदीश, राणा पूंजा नवयुवक मंडल के राजूलाल, मीठा लाल, भिलिस्तान टाइगर सेना के किशनलाल उपस्थित थे। सरकार की गाइड लाइन के तहत सोशल डिस्टेसिंग को अपनाते हुए मास्क लगाकर राणा पूंजा की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित कर तिलक माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान विधायक सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने सभी कार्यकर्ताओं को दो शब्द कहे कि आप इस महामारी से बचने का एक ही उपाय, मास्क, पहनना ही बचाव है। इसके अलावा कोई वैक्सीन नहीं हैं। सभी पधारे हुए समारोह में उपस्थित लोगों को अपने समाज के विकास के लिए सरकारी योजना का लाभ अवश्य लेवे व लोगों को जागरूक करने की पहल की। इस तरह एएसआई अंबालाल ने भी सरकार की गाइड लाइन का पालन करने की अपील की गई। जिला महासचिव गुलाब चन्द भील द्रारा सामाजिक विकास हेतु विभिन्न तरह की कुरीतियों को त्याग की सलाह दी गई। कोरोना महामारी के कारण इस वर्ष न रेली आयोजित हुई न कोई डीजे साउंड सिस्टम बजा केवल सादगी पूर्वक मनाया गया। आगामी वर्ष 2021 में राणा पूंजा की 500 वी जयंती जोर शोर से मनाए जाने की कार्यकर्ता को आश्वासन दिया गया। समारोह में मुख्य कार्यकर्ताओं ने ही भाग लिया गया। यह जानकारी जिला महासचिव गुलाब चंद भील ने पालीवाल वाणी को दी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406