आमेट. आमेट उपखण्ड मुख्यालय पर स्थित राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सवाई मानसिंह हॉस्पिटल जयपुर से प्रथम पोस्टिंग होकर आई स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. ममता प्रजापत का आमेट प्रजापत समाज द्वारा उपरना एवं माला पहनाकर स्वागत सत्कार किया गया. इस दौरान सागर प्रजापत, प्रजापत समाज द्वारा डॉक्टर ममता प्रजापत आमेट सामुदायिक केंद्र पर कार्यभार संभालने हेतु बधाई देते हुए शुभकामनाएं भी दी. इस अवसर पर प्रजापत समाज के वरिष्ठ धनराज प्रजापत, लादूलाल, डालूलाल, अशोक, लक्ष्मणलाल, प्रभु लाल, आशीष, संतोष, संदीप, हरलाल, दीपचंद, जगदीश, कैलाश, अर्जुनलाल, हीरालाल, लक्ष्मण, रमेश, दिनेश, नरेंद्र, सोनल, साक्षी प्रजापत आदि मौजूद थे. इस मौके पर डॉ. ममता प्रजापत ने समाजजनों का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️