एप डाउनलोड करें

आमेट अपडेट : ट्रांसफार्मर खड्डे से हटाकर समतल स्थान पर लगाने की मांग

आमेट Published by: M. Ajnabee-Kishan Paliwal Updated Wed, 14 Oct 2020 06:17 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

आमेट । पालीवाल ब्राह्मण समाज के समाजसेवी श्री ललित पालीवाल ने एसडीएम श्री विनित सुखाडिया को एक ज्ञापन देकर गांगागुडा चौराहा के समिप लगे ट्रांसफार्मर को खड्डे से हटाकर समतल जगह पर लगाने की मांग की। श्री ललित पालीवाल ने ज्ञापन में बताया कि नगरपालिका क्षैत्र भीलवाडा रोड स्थित गांगागुडा चौराया के समिप विधुत विभाग द्रारा एक ट्रासफार्मर खड्डे में लगाया हुआ है। विगत वर्ष मे वर्षा के समय यहां पर करंट लगने से हादसे भी होते रहते है। उक्त ट्रासफार्मर मे विधुत सप्लाई के लिए जो लाईन खिंची हुई है। वह भी पेड पौधे एवं झांडीयो से गिरी हुई है तथा ट्रासफार्मर के समिप मवेशियों के पीने के लिए पानी की प्याऊ भी बनी हुई है। यहां पर  दिनभर बडी संख्या में मवेशी पानी पीने के लिए आते रहते है। जिससे भी कभी भी मवेशी करंट की चपेट मे आ सकते है। उक्त समस्या के समाधान हेतु अधीक्षक अभियंता राजसमंद द्रारा जारी आदेश क्रमांक 1545 दिनांक 11 अगस्त 2016 एवं द्रितीय आदेश क्रमांक 2789 दिनांक 11 अगस्त 2017 का लिखित एवं मोखिक रूप आदेश के बाद भी आमेट का विधुत विभाग के अधिकारी चार वर्ष बाद भी हाथ पर हाथ धरे बैठे है। जिससे ऐसा लगता है कि इनको किसी बडे हादसे का इंतजार है। बताया गया कि नगरवासी भी कार्यालय के अनेक चक्कर लगा चुके है फिर भी समस्या ज्यो की त्यो बरकरार है।

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next