आमेट :
विद्यालय सहायक पंचायत शिक्षक संघ राजसमंद ने उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी व राजसमंद विद्यायक दिप्ती माहेश्वरी को राजसमंद टपरिया खेड़ी आगमन पर संघ के जिला अध्य्क्ष श्री राकेश पालीवाल के सानिध्य में स्वागत कर नियमितीकरण की मांग को लेकर ज्ञापन दिया. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी व विधायक दिप्ती माहेश्वरी ने सकारात्मक जवाब दिया और सहायको की 100 दिवस कार्ययोजना में नियमितीकरण की मांग को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की बात कहीं.
इस अवसर पर जिला अध्य्क्ष ने सहायको की समस्याओं से भी उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी व विधायक को अवगत करवाया. इस अवसर पर सर्वश्री जिला अध्य्क्ष राकेश पालीवाल, जिला प्रवक्ता व रेलमगरा ब्लॉक अध्य्क्ष दिनेश पारीक, उपाद्यक्ष शंकर सिंह, प्रहलाद शर्मा, रत्न लाल शर्मा, राजेश शर्मा जानकीलाल शर्मा, मुकेश सोनी, रंग लाल तेली, मधुसूदन, संतोष प्रजापत आदि सहायक उपस्थित थे.
M. Ajnabee, Kishan paliwal