आमेट : (Mubarik ajnabi) महावीर इंटरनेशनल शाखा आमेट द्वारा सोमवार को राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आमेट में जनाना वार्ड में 50 बेबी किट वितरण किये गए । इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष अरविंद भरसारिया,सचिव सुभाष कोठारी,हस्तीमल पामेचा , ज्ञानेश्वर मेहता,मनीष जैन,अभय कुमार गेलड़ा,सुधाकर डांगी,भीकम खाब्या,मुकेश चपलोत,डॉ सरीन कुमार वर्मा,डॉ ममता प्रजापत,मीना सिस्टर चंद्रा सिस्टर आदि सदस्य उपस्थित थे ।