एप डाउनलोड करें

हिंदुस्तान ही नहीं, पाकिस्तान को भी बनाएंगे हिंदू राष्ट्र : बागेश्वर बाबा

अहमदाबाद Published by: Paliwalwani Updated Mon, 29 May 2023 10:15 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

वटवा :

अहमदाबाद के वटवा में आयोजित हुई देवकी नंदन ठाकुर की शिवपुराण कथा में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने गुजराताना पागलो केम छो? (गुजरात के पागलों कैसे हो?) कहकर अपने संबोधन की शुरुआत की थी।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने बयानों को लेकर लगातार चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में, जहा बिहार में बागेश्वर बाबा के पागल शब्द के प्रयोग पर बवाल खड़ा हुआ था। वहीं, अब उनका एक और बयान वायरल हो रहा है। दरअसल, बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों गुजरात के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने सूरत में हिंदू राष्ट्र को लेकर बड़ा बयान दिया है। वहीं, गुजरात के लोगों को पागल कहकर संबोधन किया था। लेकिन कई दिन बीतने के बाद भी पंडित धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान पर सोशल मीडिया में घमासान जारी है।

दरअसल, अहमदाबाद के वटवा में आयोजित हुई देवकी नंदन ठाकुर की शिवपुराण कथा में धीरेंद्र शास्त्री ने गुजराताना पागलो केम छो? (गुजरात के पागलों कैसे हो?) कहकर अपने संबोधन की शुरुआत की थी। हालांकि, इसके बाद उन्होंने भक्ति की जमीन बताकर गुजरात को नमन भी किया था। वहीं, इस दौरान उन्होंने भारत ही नहीं पाकिस्तान को भी एक हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कही थी। अब इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा हो रही है।  

 

वीडियो में शास्त्री को कहते हुए सुना जा सकता है कि गुजरात के पागलों कैसे हो? उन्होंने आगे कहा कि एक बात आप जिंदगी में याद रखना कि हम लोग न धन लेने आए हैं और न ही सम्मान लेने आए हैं। हम तो अपनी जेब से तुम्हें हनुमान देने आए हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने कहा कि आप एक बात याद रखना जिस दिन गुजरात के लोग एकजुट हो जाएंगे, भारत ही नहीं हम पाकिस्तान को भी एक हिंदू राष्ट्र बना देंगे। इस दौरान भारी संख्या में भीड़ मौजूद थी।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next