आमेट

उजाला को मिला हिंदी साहित्य में कलमवीर सम्मान

Mubarik ajnabi
उजाला को मिला हिंदी साहित्य में कलमवीर सम्मान
उजाला को मिला हिंदी साहित्य में कलमवीर सम्मान

आमेट : (Mubarik ajnabi) मुंबई में प्रात काल के पत्रकार व आमेट नगर के साहित्यकार कवि सम्पत उजाला को हिंदी साहित्य में उल्लेखनीय योगदान पर मधुशाला साहित्यिक परिवार उदयपुर द्वारा कलमवीर सम्मान से नवाजा गया। सम्पत उजाला आमेट उपखंड पत्रकार परिषद के वर्ष 2003 में पूर्व अध्यक्ष रहे है।

साकेत साहित्य संस्थान के संस्थापक सदस्य है। उजाला को साहित्य में अहिंसा क्रांति लेखनी सम्मान 2020, मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली द्वारा सामाजिक समरसता सम्मान, निर्झरी साहित्य अकादमी द्वारा साहित्य मित्र, कोराना योद्धा सम्मान , कुंभलगढ़ उपखंड में पत्रकारिता सम्मान, सहित तेरापंथ सभा, स्थानकवासी संघ , रोटरी कल्ब, लायंस क्लब पालघर बोइसर द्वारा भी सम्मानित किया गया है। उजाला के हिंदी साहित्य में सम्मान मिलने पर साकेत साहित्य संस्थान, आमेट उपखंड पत्रकार परिषद, पालीवाल वाणी, पालघर जिला पत्रकार संघ, लोक स्वातंत्र्य पत्रकार संघ, खटीक समाज दीनबंधु सेवा ट्रस्ट सूरत के पदाधिकारियों व बोईसर पालघर के कई प्रवासियों ने हर्ष व्यक्त किया है।

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
Latest News
Trending News