आमेट
श्री किशनलाल कुमावत ने क्वारेटाइन सेंटर के लिए दी राशन सामग्री
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट। तहसील के ग्राम आगरिया क्वारेंटीन सेंटर पर प्रवासी व्यक्तियों के लिए श्री किशन लाल कुमावत पिता नेनालाल कुमावत निवासी आगरिया ने भोजन व्यवस्था हेतु 1 क्विटल आटा, 30 किलो चना दाल, 30 किलो चावल, 5 किलो नमक, 2 डब्बे तेल, 3 किलो मिर्च, 1 किलो जीरा राई आदि मसाला सहित 50 किलो सब्जी आदि राहत सामग्री भेंट की। गौरलतब हो कि श्री किशन कुमावत खुद प्रवासी हैं। जो सुनील बाल निकेतन विद्यालय आमेट में क्वारेटीन सेंटर पर रुका हुआ है तथा शिक्षक श्री शंकर गूर्जर दोवड़ा ने भामाशाह को प्रोत्साहित करते हुए सभी भामाशाह से आग्रह किया है कि जरूरमंद परिजनों की मदद कर उन्हें राहत पहुंचाने का प्रयास करें।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!