आमेट

लिनिशा पालीवाल, रक्षिता पालीवाल श्रीकृष्ण का बाल स्वरूप में नजर आई

Kishan paliwal. M. Ajnabee
लिनिशा पालीवाल, रक्षिता पालीवाल श्रीकृष्ण का बाल स्वरूप में नजर आई
लिनिशा पालीवाल, रक्षिता पालीवाल श्रीकृष्ण का बाल स्वरूप में नजर आई

Kishan paliwal. M. Ajnabee

आमेट.

आमेट नगर के सुरबाई मंदिर पर श्रीकृष्ण जन्माष्ठमी का पर्व नन्हें, नन्हे बच्चों के द्वारा धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर लिनिशा पालीवाल एवं रक्षिता पालीवाल को श्रीकृष्ण का बाल स्वरूप के रूप में मंदिर लेकर आये. जहां रात्रि 12.00 बजे भगवान के भोग लगाकर आरती कर प्रसाद वितरण किया. 

इस अवसर पर मंदिर को केले के पत्ते फ़ुल ग़ुबारे से सजाया गया. एवम् आसपास के क्षेत्र से जन्माष्टमी पर धरो में नन्हे बाल गोपाल ने कृष्ण कन्हैया का बाल रूप धारण कर विभिन्न बाल लीलाये की भूमिका में मनमोहक अदाई ने सबका ध्यान आकर्षिकत किया. श्रीकृष्णा महोत्सव के दौरान मंदिर परिसर में सभी मोहल्लेवासी उपस्थित थे. जन्म उत्सव पर सभी श्रीकृष्ण जी के जयघोष से वार्तावरण बहुत ही धार्मिक बना दिया. उक्त जानकारी समाजसेवी श्री ललित पालीवाल ने पालीवाल वाणी को दी.

whatsapp share facebook share twitter share telegram share linkedin share
Related News
GOOGLE
Latest News
Trending News