आमेट
शोक संदेश : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री मांगीलाल भट्ट का निधन
Paliwalwani
आमेट.
पालीवाल समाज 44 श्रेणी आमेट के वरिष्ठ समाज सेवी श्री मांगीलाल पिता श्री भवानी शंकर जी भट्ट का आज दिनांक 15 मई 2023 सोमवार को निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 15 मई 2023 सोमवार को सुबह 9:30 निजी निवास दोवडी छतरियां ईन्दरा कॉलोनी, आमेट से चंद्रभागा नदीतट स्थित मोक्षधाम, आमेट जिला राजसमंद जाएगी.
आप श्री हरीश भट्ट के पिताजी व सर्वश्री हीरालाल भट्ट व राजेश भट्ट के बड़े पिताजी थे. उक्त जानकारी समाजसेवी एवं पत्रकार श्री किशन पालीवाल ने पालीवाल वाणी को दी.