आमेट
शोक सन्देश : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी गोपीलाल बागोरा का निधन
Paliwalwaniआमेट. पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी ढेलाणा के वरिष्ठ समाजसेवी श्री गोपीलाल पिता श्री घासीराम जी बागोरा का दिनांक 6 अक्टुम्बर 2021 को निधन होगया है, जिनकी शवयात्रा आज दिनांक 7 अक्टुम्बर 2021 गुरुवार को सुबह 10:15 बजे निज निवास ढेलाना, तहसील आमेट, जिला राजसमंद से ढेलाना मुक्तिधाम जाएगी. आप श्री शंकरलाल बागोरा के छोटे भाई, सर्वश्री तुलसीराम बागोरा, दिलीप बागोरा, भवानी बागोरा, टीकम बागोरा, रतन बागोरा, के पूजनीय काकाजी और विष्णु बागोरा, रमेश बागोरा, हुकम बागोरा के पूजनीय पिताजी एवं लखन बागोरा, गौरव बागोरा, प्रिंस बागोरा, देव बागोरा, भावेश बागोरा, के पूजनीय दादाजी एवं प्रकाश दवे गोपाल दवे चंद्र प्रकाश पुरोहित जगदीश पुरोहित के पूजनीय मामा जी थे. उपरोक्त जानकारी पालीवाल वाणी को श्री चद्रंप्रकाश पुरोहित ईसरमंड ने दी.