आमेट
आमेट में दिनभर चली बादलों की लुकाछिपी : गरजे पर बरसे नही मेघ
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट । आमेट उपखण्ड मुख्यालय सहित ग्रामीण अंचल में बुधवार को गर्मी के तेवर के साथ दिनभर बादलों की लुकाछिपी चलती रही परन्तु मेघ नहीं बरसे। बादलों के मंडराने से दिन मे अनेक बार बरसात होने का मौसम बनता बिगडता नजर आया। वहीं आमजन गर्मी के सितम से भी परेशान दिखे। लॉकडाउन में अपने अपनें घरों मे पंखे कुलर से चलाकर गर्मी से राहत महसूस करते दिखे।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? सूचना : आप भी अगर कोरोना के संबंध में अपील करना चाहते है तो कृपया Whatsapp No. 9039752406 पर आप दोनों के जोड़ी से फोटो भेंजे तथा नाम/गांव सहित जानकारी लिखकर हमें भेंज दिजिए...। निःशुल्क सेवाएं : 09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!