आमेट
भाकरोदा में मवेशियों के पानी का संकट : गर्मी का दिखा असर
M. Ajnabee-Kishan Paliwal
आमेट। कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन में महामारी से निजात पाने के लिए भामाशाह द्वारा सहयोग कर सरकार के सहयोगी बनकर प्यासे मवेशियों के पानी की व्यवस्था कर जनसेवा कर रहे है। वहीं अब गर्मी ने भी धीरे-धीरे अपना तेवर दिखाना शुरू कर दिया है। जिसके चलते आमेट तहसील क्षैत्र के भाकरोदा गांव निवासी श्री कैलाश सिंह चारण ने पालीवाल वाणी को बताया कि गर्मी की दस्तक से मवेशियों के पीने के पानी का संकट होने से ग्रामीणों के आग्रह पर आमेट केलवा रोड करेडा स्थित मोना ग्रेनाइट के मालिक आमेट निवासी श्री धर्मेश कोठारी द्रारा निःशुल्क टैंकर उपलब्ध कराकर प्याऊ में पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। श्री धर्मेंश कोठारी समय-समय में कई जरूरतमंदों को राहत साम्रगी कर मदद करते रहते है। जिसकी जितनी सराहना की जाए कम है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...
09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...
!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!