आमेट
आमेट परिक्रमा : श्रीराम मंदिर समर्पण में बालिका सांध्या सिंह ने दिखाया बड़ा दिल
M. Ajnabee-Kishan Paliwalआमेट । श्रीराम मंदिर निर्माण समर्पण में समीप ग्राम काजीगुडा निवासी कक्षा 3 की छात्रा संध्या सिह ने अपने गुल्लक मे बचत की राशि 351 रू.निकाल कर कार्यकत्ताओं को दी। इस अवसर पर छात्रा संध्या सिह ने कहा कि यह मेरे लिए बडें गर्व का विषय है कि मेरे द्रारा संचित की गई राशि भगवान श्रीराम के मंदिर निर्माध में बहुत काम आएगी इसलिए समर्पण कर रही हूं। बचत करने की आदत मैंने मेरे दादीसा धन कुंवर एवं माताजी अनिता कुंवर से सीखा है कि छोटी-छोटी मदद एक दिन पहाड़ बन जाती है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406